कर्पूरी वादी एकता संस्थान जिला अध्यक्ष ने महामहिम को भेजा पत्र सीबीआई जांच कि मांग की

रायबरेली।कर्पूरी वादी एकता संस्थान के जिला
अध्यक्ष द्वारा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर जनपद उन्नाव ग्राम चौपाई थाना सोहरामऊ निवासी सुरेश ठाकुर पुत्र सुभाष की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।गौरतलब हो की बीते 28 जुलाई को सुरेश ठाकुर पर दबंग लोगो ने जानलेवा हमला किया था।जिसकी शिकयत पीड़ित ने थाने में की,किंतु कार्यवाही नही हुई,पुनः दबंगों ने हमला कर मरणासन्न कर दिया,फिर भी प्रशासन के आंख नही खुले और इलाज के दौरान 10 अगस्त को सुरेश ठाकुर ने दम तोड दिया।प्रशासन आनन फानन दाह संस्कार किया कराने के फिराक में था किंतु सामाजिक संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन जागा और एफआईआर दर्ज हुई।लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी उन्नाव पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी।वही कर्पूरी वादी एकता संस्थान के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने महामहिम को पत्र भेज कर सीबीआई जांच न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है।इस दरम्यान संगठन के पदाधिकारी विपिन,सतीश, जीतू,पवन,छेदी लाल,संतोष,पप्पू,जीवन,शिवराज,सत्यम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।