दस अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन और 15 अगस्त से शुरू होगी अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 

दस अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन और 15 अगस्त से शुरू होगी अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

श्रीगंगानगर, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त और 15 अगस्त 2023 से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू होगी। इस संबंध में जिला कलक्टर अंशदीप ने बुधवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से दोनों योजनाओं के सुचारू और सफल संचालन के लिये अब तक की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी ??इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना?? की शुरुआत 10 अगस्त और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 15 अगस्त 2023 से शुरू होगी। स्मार्टफोन योजना के तहत पहले चरण में जिले की 77898 महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। चयनित महिलाओं में जिला, ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर स्मार्ट फोन वितरण किया जायेगा। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट से सम्बन्धित तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमानुसार प्रत्येक पात्र को योजना से लाभान्वित किया जाए।

बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दोनों योजनाओं के तहत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि जिला व ब्लॉक स्तर पर शिविरों से संबंधित तैयारियां पूर्ण हैं। स्मार्ट फ़ोन योजना के प्रथम चरण में लगभग 77899 लाभार्थियों को मोबाइल मय इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान किए जाएंगे। बाद में जिला कलक्टर ने मोबाइल वितरण शिविर स्थल का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, श्रीमती रीना छीम्पा, श्री संजय अग्रवाल, श्रीमती रूचि गोयल सहित, श्री गिरिराजप्रसाद मीणा सहित अन्य मौजूद रहे। (फोटो सहित)
---------------------
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उदघाटन समारोह 10 अगस्त को

श्रीगंगानगर, 9 अगस्त। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उदघाटन समारोह 10 अगस्त 2023 को दोपहर 12 नई धानमंडी स्थित श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री अंशदीप ने बताया कि इस दौरान जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उदघाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।