छात्रों ने कावड़ यात्रा निकालकर किया जलाभिषेक पिहानी हरदोई

पिहानी के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कावड़ यात्रा निकालकर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। शनिवार को सुबह सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर हर महादेव जय जय शिव शंभू के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा निकाली। कावड़ यात्रा में कक्षा अरुण से कक्षा पंचम तक के बच्चों ने भाग लिया स्कूल-बैण्ड की धुनों के मध्य शोभायात्रा निकाली गयी छात्र छात्राओं ने विद्यालय से कटरा बाजार पुरानी पुलिस चौकी व बाबा मंशा नाथ चौराहा की ओर से होते हुए पिहानी नगर के प्राचीनतम सुप्रसिद्ध श्री भुरेस्वर महादेव मंदिर में पहुँची जहाँ मंदिर के पुजारी पं० हरिकिशोर द्विवेदी ने सपत्नीक बच्चों से जलाभिषेक कराकर प्रसाद वितरण कराया। बच्चों ने बड़े ही मनोयोग से पूजन प्रक्रिया संपन्न की सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की प्रधानाचार्य बिंदु सिंह ने बताया कि कावड़ यात्रा को निकालने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए व भारतीय संस्कृत एवं परंपराओं बीजों के अंकुरण हेतु निकाली गई जिससे बच्चों को धर्म को जानने और समझने का मौका मिल सके और मैं अच्छे संस्कार आ सकें। कावड़ यात्रा में विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अवधेश रस्तोगी, कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, भाजपा नेता रामदास कटियार, भाजपा नेता नवनीत बाजपेई,आचार्य समीर,आचार्य अखिलेश, आचार्य अक्षय, आचार्य कौशल,सुषमा शर्मा, कुसुमांजली, अमृता, दीक्षा, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा