पीलीभीत में बीसलपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

बीसलपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पुलिस के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बीसलपुर पुलिस द्वारा आरोपित दानिश अन्सारी पुत्र अन्सार अहमद निवासी ग्राम मीरपुर वाहनपुर, अनीस पुत्र रफीक अन्सारी राजीव कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम अहिरपुरा,नरेश कुमार पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम सितारगजं नवदिया कोतवाली बीसलपुर जनपद पीलीभीत को मुखबिर की सूचना पर भडरिया मोड से ग्राम अमृताखास को जाने वाली रोड से मय 180 ग्राम स्मैक व 02 अदद मोटरसाइकिल संख्या यूपी 26 ए0 एम0 9729 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर यू0पी0 26 ए के 4203 के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 328/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया है।