मिनी बाईपास पर जाम लगाने वाले लोगों पर 60 पर एफआईआर  दर्ज

बरेली मिनी बाईपास पर फ्रीजर में शव रखकर जाम लगाने वाली भीड़ पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो देखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर इलाका निवासी छात्रा की मौत के बाद मंगलवार शाम को खासा बवाल हो गया था। छेड़छाड़ की शिकार बताई जा रही छात्रा की हत्या के आरोपी उदेश को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर भीड़ ने मिनी बाईपास पर जाम लगा दिया। ढाई घंटे बाद रात नौ बजे जाम तब खोला जब चार परिजनों ने थाने जाकर गिरफ्तार आरोपी को देख लिया एसपी सिटी के साथ कई थानों की पुलिस लगी तो रास्ता खुलवाकर नैनीताल हाईवे के वाहनों को निकाला जा सका। बारादरी इलाके में पहले से ही बवाल से जूझ रही पुलिस इज्जतनगर इलाके में हुई घटना से काफी परेशान रही। इस दौरान सैकड़ों वाहन फंसे रहे। लोगों के साथ ही मरीजों को भी दिक्कत हुई।इस मामले में इज्जतनगर थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जाम लगाने वाले 60 लोगों के खिलाफ बलवा की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आरोपी उदेश को भेजा जेल इज्जतनगर पुलिस ने घटना के आरोपी उदेश को जेल भेज दिया मामले में छात्रा के परिजनों ने उदेश के भाई शिवनंदन समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। आरोप है कि उदेश छात्रा से छेड़खानी करता था। छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया तो उदेश ने भाई व साथियों की मदद से छात्रा को कुछ पिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई पोस्टमार्टम में जहर के संकेत मिलने पर विसरा सुरक्षित कर लिया गया था।आत्महत्या ही मान रही पुलिस पुलिस इस मामले में उदेश को ही छेड़खानी का आरोपी मानकर चल रही है बरेली पुलिस ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा है कि छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में रिपोर्ट लिखी गई थी।उसी दिन छात्रा ने अपने घर में कुछ विषैला पदार्थ पी लिया था। इसी से उसकी मौत हो गई।