बाबा खाटू श्याम जाने वाले भक्तों ने साइकिल यात्रा की प्रारम्भ

आप को बता दे कि जनपद हरदोई के मल्लावां मे इन दिनों जहां श्रावण मास में बाबा खाटू श्याम के आराध्य प्रभु देवादिदेव महादेव के अनन्य भक्तों मे श्रावण मास पर्यन्त भक्ति भावना के साथ साथ बम भोले के जयकारे लगते रहते हैं। जगह-जगह से कांवर उठाकर भगवान भोले शंकर पर जलाभिषेक कर पुष्प अर्पित करते हैं। ,वही बाबा खाटू श्याम के भक्तों में 5 लोगों का एक जत्था मल्लावां के मोहल्ला श्यामपुर से मंगलवार देर शाम को श्री श्याम के दरबार के लिए रवाना हुआ। जिसमें श्याम प्रेमी पवन कुमार, भोलू सिंह ,रितिक सिंह, आजाद सिंह, कल्लू सिंह अपनी अपनी साइकिल से बाबा का निशान लेकर रवाना हुए। निशान यात्रा शुरू करने से पहले श्याम प्रेमियों ने विधि विधान से बाबा श्याम के निशान का पूजन अर्चन कर निशान रुपी ध्वजा को अपनी साइकिलो में लगाकर अपनी यात्रा प्रारंभ की। आप को बता दे, कि मल्लावां से खाटूश्याम तक की दूरी 612 किलोमीटर है। यह जत्था 6 दिन में अपनी यात्रा पूरी करेगा, प्रतिदिन 100 किलोमीटर यह जत्था दूरी तय करेगा। सातवें दिन बाबा श्याम को अपने निशान अर्पण कर यह जत्था साइकिल से अपने घरों के लिए पुनः वापसी करेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से श्याम प्रेमी जय ठाकुर, अनुज सिंह ,अजय कुमार सहित दर्जनों की संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे। सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा खाटू श्याम जा रहे भक्तों की यात्रा शुभ और फलदायक हो ऐसी कामना की.�