बारादरी के जोगी नवादा पलायन को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, RAC ने दिया ज्ञापन

बरेली में कांवड़ यात्रा को लेकर हुए बवाल को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष है। वहीं मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बारादरी के जोगी नवादा में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने वहां से पलायन करना शुरू कर दिया है। यहां तक की लोगों ने अपने घरों को बेचने के लिए मकानों पर पोस्टर आदि लगा रखे हैं।इस मामले को लेकर आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों ने आज पुलिस की एकतरफा कार्यवाही को लेकर धरना प्रदर्शन कर रोष जताया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इस दौरान आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि 30 जुलाई को बारादरी के जोगी नवादा में कांवड़ियों द्वारा निर्धारित रूट से हटकर कांवड़ ले जाई जा रही थी।मौके की नजाकत को देखते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच कांवड़ियों में मौजूद खुराफातियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान उन्हें हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसका नतीजा यह हुआ कि तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी को तुंरत ही बरेली से हटा दिया गया।सत्तादल के दबाव बनाने पर केवल पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है। वहीं उन्होंने गुरुग्राम में हुई घटना को लेकर बताया कि मस्जिद में तोड़फोड़ आगजनी से वह आहत हैं। वहां रहने वाले हत्यारे मोहित के बयान के बाद यह सब हुआ। इसके साथ ही उन्होंने अन्य घटनाओं को जो मुस्लिम समुदाय के साथ घटी सभी की तरफ ध्यान आकर्षित कर कार्रवाई करने की बात कही। उसके बाद उन्होंने संबोधित अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।