एल्डिको सिटी की जमीन पर प्रशासन ने निर्माण पर लगाई रोक

बरेली। भू माफिया डी 160 गैंग के लीडर रमनदीप सिंह और अमनदीप सिंह पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की जद में अब एल्डिको भी आ गया है। भू माफियाओं ने गरीबों की जमीन हड़प कर एल्डिको को बेची थी। शासन से जांच आने के बाद प्रशासन ने एल्डिको के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।नैनीताल हाइवे पर एल्डिको बना रहा गरीबों की जमीन पर अमीरों का आशियाना एल्डिको नैनीताल हाईवे पर शानदार कॉलोनी बना रहा है। प्रेम नगर के रहने वाले सियाराम मंडल ने इसकी शिकायत शासन में की थी। शासन के आदेश पर डीएम ने एडीएम, एसडीएम सदर की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे। जांच के क्रम में गुरुवार को प्रशासन की टीम ने एल्डिको के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। उन्होंने कहा कि जब तक जमीन और अवैध निर्माण की जांच पूरी नहीं हो जाती है। तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा। एल्डिको के गरीबों की जमीन पर अमीरों के आशियाने बनाने का सपना सियाराम मंडल की शिकायत पर जांच कर रही प्रशासन की टीम प्रेमनगर के सियाराम मंडल ने शासन को भेजी शिकायत में कहा था कि नैनीताल हाईवे पर बिलवा के पास खाता संख्या 004 और गाटा संख्या 476, 477, 506, 509, 512, 513 के मालिक ठाकुर जगमोहन सिंह थे। सियाराम उनके पास नौकरी करते थे। जगमोहन सिंह का कोई वारिस नहीं था। 1973 में जगमोहन सिंह की मृत्यु हो गई। उन्होंने यह जमीन सियाराम के नाम कर दी थी। सियाराम ने जमीन यशपाल पुत्र देशराज सिंह को बटाई पर दी। आरोप है कि 2014 में भूमाफिया खेत पर आए और बटाईदार को पीट कर भगा दिया। उन्होंने फर्जी कागजात तैयार कर राजस्व विभाग से सांठगांठ कर जमीन अपने नाम करा ली। उसके बाद जमीन को एल्डिको को बेच दिया। जिस पर अब निर्माण कराया जा रहा है। प्रशासन सियाराम मंडल के दावे की जांच कर रहा है।