पीलीभीत के अमरिया में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी के द्वारा जीएसटी अधिकारियों से हो रही दिक्कतों के संबंध में यूपी के सीएम को उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसएचओ अमरिया के

पीलीभीत के अमरिया में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी के द्वारा जीएसटी अधिकारियों से हो रही दिक्कतों के संबंध में यूपी के सीएम को उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसएचओ अमरिया के माध्यम से सौपा ज्ञापन।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत की तहसील अमरिया में जीएसटी अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों के साथ जबरन वसूली करने तथा कानपुर में चालक की हत्या के विरोध में अमरिया में आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारीयों के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी तहसील अमरिया की अनुपस्थिति में थाना प्रभारी निरीक्षक अमरिया कमल सिंह को सौंपा है।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है प्रदेश की योगी सरकार जहां एक और व्यापारियों के हित की बात करती है वही सरकार के कर्मचारी गण जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का शोषण कर रहे हैं,और सरकार की पूर्ण रूप से नीतियों से हटकर कार्य कर रहे हैं।ज्ञापन में कानपुर में असवैधानिक रूप से की गई कार्यवाही के कारण ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर हत्या करने के आरोपी जीएसटी अधिकारी पर सख्त कार्यवाही कर निलंबित करने की मांग व्यापारियों ने अपने ज्ञापन की माध्यम से की है।जीएसटी अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों से जबरन वसूली पर रोक लगाने,कानपुर में ड्राइवर बलबीर सिंह के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।इस दौरान तहसील अमरिया के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष असगर अली,कोषाध्यक्ष इमरान कादरी,नगर महामंत्री मदन लाल गुप्ता,राय बहादुर,जहीर मलिक, राजन अरोरा, जमा मलिक, हामिद खां,अंशुल गुप्ता,दीपांशु गुप्ता सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं।