चंदौली जिला मुख्यालय पर आंदोलनरत अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरी किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद पर साधा निशाना

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली जनपद में मुख्यालय स्थित न्यायालय निर्माण के साथ-साथ अन्य विभिन्न मांगों को लेकर कचहरी परिसर में कई दिनों से आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं की लड़ाई को लगातार विभिन्न समाज के लोगों द्वारा समर्थन देकर धार दिया जा रहा है। उसी क्रम में बुधवार को किन्नर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने मौके पर पहुंचकर आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं को अपना समर्थन दिया। इसके साथ ही उन्होंने चंदौली जनपद के वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने 9 सालों में अब तक चंदौली के लिए कुछ भी नहीं किया। अगर उन्होंने विकास किया होता तो आज अधिवक्ताओं को आंदोलन करने की नौबत नहीं आती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद तक मेरी बात पहुंचा दीजिएगा कि अब किन्नर समाज उनका विरोध करने लगा है।

वही सलमा किन्नर ने बताया कि 35 साल से जनपद न्यायालय का निर्माण नहीं हुआ है और चंदौली के सांसद कहते हैं कि मैं लगातार जिले में विकास कर रहा हूं आखिर उनके द्वारा क्या विकास किया गया है वह इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि जिला जज का चेंबर तक पूरी तरह से जर्जर हो गया है इसको लेकर विधायक और सांसद पूरी तरीके से लापरवाह बने हैं। और शायद इसी का कारण है कि अधिवक्ताओं को आज आंदोलन करना पड़ रहा है।