चकिया क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की आधा दर्जन छात्राएं पोहा खाने से हुई बीमार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- नगर से सटे मुरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 6 और 7 की आधा दर्जन छात्राएं सोमवार की सुबह उल्टी और पेट दर्द होने के कारण बीमार हो गईं।

छात्राओं के अनुसार सुबह नाश्ता में पोहा खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। इसकी जानकारी होने पर आनन-फानन में सभी छात्राओं को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार चल रहा है।

शासन के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं को गुणवत्ता युक्त भोजन व नाश्ता दिया जाना चाहिए। आरोप है कि कमीशन खोरी के चलते छात्राओं की सेहत से भी समझौता किया जाता है। इसका नतीजा यह है कि गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री दिये जाने पर छात्राएं बीमार होने लगी हैं।

इसी क्रम में रविवार की सुबह छात्राओं को नाश्ता में पोहा खाने को दिया गया। पोहा खाने के बाद कक्षा छह की छात्रा कुमारी चांदनी, संध्या, प्रतिमा और कक्षा सात की छात्रा सरिता, सोनाली विश्वकर्मा और रुचि शर्मा को अचानक से पेट में दर्द होने के बाद उल्टियां होने लगी। छात्राओं से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रात में भी उन्होंने तहरी खाई थी। छात्राओं की हालत खराब देख स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में बीमार सभी छात्राओं को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी होते ही बीमार छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान अभिभावकों ने आक्रोशित होकर शिक्षकों से जमकर नोकझोंक भी किये। आरोप लगाया कि खाना व नाश्ता गुणवत्तापूर्ण नहीं दिये जाने से छात्राएं बीमार हो रही हैं। अभिभावकों ने डीएम से मामले की जाच कराये जाने की मांग किया है।

बीईओ रामटहल ने बताया कि छात्राएं कैसे बीमार हुई है, मामले की गंभीरता से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।