स्काउट गाइड ने पौधों की सुरक्षा करने लिए संकल्प

धमतरी:-धमतरी विकास खंड के उ. मा. विद्यालय आमदी में विद्यालय प्राचार्य सी. एच. सेन के निर्देशानुसार व गाइड कैप्टन श्वेता गजेंद्र के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्य किया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के कार्य योजना में वृक्षारोपण शामिल है जिसके तहत आमदी विद्यालय के स्काउट गाइड के द्वारा अपने विद्यालय परिसर में पौधे लगाकर उसकी देखभाल करने संकल्प लिया गया।

ता दें कि भारत की बढ़ती आबादी के कारण पर्यावरण प्रदूषित हुवा है व तापमान बढ़ा है। बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने तथा घटती हुई वर्षा ऋतु की समयावधि को बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण रामबाण उपाय है। वृक्षारोपण के जरिए अनावृष्टि और जरूरत से कम वर्षा जैसी समस्याओं से निपटा जा सकता है। इसीलिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यदि अधिक पेड़ लगाए जाएं तो यह पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जाएगा। वृक्षारोपण से प्रदूषण भी कम होता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित हो जाता है। आज के दौर में शहरी करण, औद्योगिकीकरण के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है जिसकी वजह हमारे पर्यावरण का प्राकृतिक संतुलन दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा है। वृक्षों के उन्मूलन अकाल, मृदा अपरदन, ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस इफेक्ट जैसी गंभीर पर्यावरणीय समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम वृक्षारोपण को एक आंदोलन के तौर पर शुरु करें और अपने पर्यावरणीय कारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

वृक्षारोपण के ये हैं फायदे

वृक्षारोपण के कई सारे फायदे हैं जैसे कि यह पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाता है, वर्षा की मात्रा को प्रचुर बनाता है, मृदा अपरदन इत्यादि को रोकता है।

पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के उपाय और वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अवसरों पर विद्यालयों विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं में वृक्षारोपण पर निबंध प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में पर्यावरण बचाने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमदी, धमतरी में गाइड कैप्टन श्वेता गजेंद्र के साथ स्काउट गाइड ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आमदी के शिक्षकों में पी. साहू, सुनीता नाग , एस. भोंसले, ज्योति ठाकुर, गीतांजलि ध्रुव, यू. एस. साहू, डी. आर. साहू , टी. पी. साहू के साथ गाइड में तुलसी, सोनल, जया, प्रियंका, ट्विंकल, रेणुका, पूजा, व दामिन थे।