कत्ल की साजिश रचने वाले दोनों आरोपी फरार

मामला तूल पकड़ने पर खुद को पाक साफ बता हुए गायब फोन पर लगातार सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि हत्याकांड के तीसरे आरोपित नितिन राजपूत को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.षडयंत्रकर्ता सटोरिया जगमोहन उर्फ तन्नू व सफेदपोश भगवान स्वरूप उर्फ लाले फरार हैं. चौकाने वाली सामने आई कि दोनों वारदात के दिन प्राथमिकी के पहले तक श्यामगंज चौकी पुलिस के संपर्क में थे.चौकी भी पहुंचे और खुद को पाक-साफ बताया. इधर, प्राथमिकी में नाम आने के बाद आरोपित गायब हो गए लेकिन, फोन पर लगातार सक्रिय हैं.मारी गई थी गोली हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि की शनिवार रात प्रेमनगर थाने के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.अजय के पिता दयाराम ने मामले में पांच आरोपितों राहुल, विनय, नितिन, जगमोहन उर्फ तन्नू व भगवान स्वरूप उर्फ लाले के विरुद्ध हत्या, षडयंत्र रचने व एससी-एसटी एक्ट में प्राथमिकी लिखाई आरोप था कि सट्टे की रंजिश को लेकर तन्नू व लाले ने राहुल, विनय व नितिन के जरिये बेटे की हत्या कराई. विनय व राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीसरे आरोपित नितिन राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया गया. षडयंत्रकर्ता तन्नू व लाले हत्थे नहीं चढ़े. हत्याकांड में अजय के पिता दयाराम की कहानी पर मुहर लगती जा रही है. उन्होंने वारदात के दिन अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन लापरवाही का आरोप है. लगाया आरोप तन्नू व लाले पर आरोप लगाया था कि दोनों बेटे की हत्या करा सकते हैं. शाम को अजय की हत्या भी हो गई. जानकारी सामने आई कि वारदात के दिन तन्नू व लाले श्यामगंज चौकी पहुंचे थे. खुद को पाक-साफ बताया लेकिन, दोनों के विरुद्ध ही मामला तूल पकड़ने के बाद गुपचुप चले गए. साफ है कि दोनों ने बचने के लिए यह रास्ता अपनाया लेकिन, दयाराम का साफ कहना है कि बेटे का राहुल, विनय व नितिन से कोई विवाद नहीं था. तन्नू व लाले के इशारे पर ही तीनों ने मिलकर बेटे की हत्या की दोनों की खंगाली जा रही कुंडली, बढ़ेगी धारा 307 मामले में अजय के दोस्त लकी की ओर से भी पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया गया है. उन्होंने पांचों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है लिहाजा, पुलिस लिखी गई प्राथमिकी में ही आरोपितों के विरुद्ध 307 यानी हत्या का प्रयास की धारा भी बढ़ाएगी फरार दोनों आरोपितों की पुलिस अब कुंडली खंगाल रही है.