ब्लॉक अमरिया के बरातबोझ गांव में नहीं पहुंच रहे हैं सफाई कर्मी, अपनी जगह भेज रहे हैं प्राइवेट लोग,सफाई न होने के कारण भारी बारिश से नालियों का पानी नालियों से बाहर आया,ग्रामीण के घर में घुसा।

ब्लॉक अमरिया के बरातबोझ गांव में नहीं पहुंच रहे हैं सफाई कर्मी, अपनी जगह भेज रहे हैं प्राइवेट लोग,सफाई न होने के कारण भारी बारिश से नालियों का पानी नालियों से बाहर आया,ग्रामीण के घर में घुसा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


यूपी के जनपद पीलीभीत के विकासखंड अमरिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरात बोझ में सफाई कर्मियों के गांव में न आने के कारण नालियों और नालों की सफाई नहीं हो सकी जिस वजह से आज भीषण बारिश के चलते बारिश का पानी नालियों के चौक होने से नालियों से होते हुए गांव के ही रहने वाले दयाकिशोर गुप्ता के घर में भर गया है।वही मीडिया को जानकारी देते हुए दया किशोर गुप्ता ने बताया है गांव में राजेश, रेखा और अनु बेगम सहित तीन-तीन सफाई कर्मी तैनात हैं मगर यह सभी लोग गांव में अपनी ड्यूटी पर नहीं आते हैं तथा सफाई करने के लिए अपनी जगह पर प्राइवेट वर्कर रखे हुए हैं जो गांव में कभी कभार आते हैं। आज तेज बारिश हुई है और बारिश का पानी नालियों में भर गया और बरसाती पानी नालियों से होता हुआ यह बारिश का पानी हमारे पूरे घर में आ गया है जिस वजह से काफी नुकसान हुआ है। बहीं सोचने की बात यह है कि गांव में तीन तीन सफाई कर्मी तैनात हैं,और तीन तीन सफाई कर्मियों के होने के कारण भी गांव में सफाई पूरी तरह से नहीं हुई है। और सफाई कर्मी भी अपना वेतन मिली भगत करते हुए निकाल रहे हैं।इसमें पूरे प्रकरण में ग्राम प्रधान कालीचरण और ग्राम पंचायत सचिव राधेश्याम यादव की लापरवाही उजागर हो रही है।