मोहर्रम पर्व को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक.

शांति, सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील.

पीस कमेटी की बैठक में नगर पालिका प्रशासन एवं विद्युत विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा.

बिलग्राम कोतवाली में मोहर्रम के पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक प्रभारी निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मोहर्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बिलग्राम कस्बे की प्रमुख अंजुमनों के अध्यक्ष व नगर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की प्रभारी निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ ने गणमान्य लोगों से सुझाव मांगे और सहयोग की अपील की।दोपहर साढ़े बारह बजे बैठक की शुरुआत हुई। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों ने नगर से जुलूस की शक्ल में उठने वाली कदीमी सफेद ताजिया और बत्तीस कहार ताजिया सहित अन्य ताजियों और उसमें होने वाली भीड़ के बारे जानकारी प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी धर्मदास सिद्धार्थ ने सभी से मोहर्रम को लेकर सुझाव मांगे और उचित फोर्स मुहैया कराने तथा जुलूस के समय बिजली आदि की लाइन काटने संबध में बातचीत की साथ ही किस- किस दिन जुलूस निकलते हैं इसकी जानकारी ली। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन एवम विद्युत विभाग से कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी नही पहुंचा।गणमान्य लोगों ने उन्हें भी जानकारी दी। बाद में उन्होंने मोहर्रम के दौरान सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में अफसर अली,मीसम ज़ैदी,हज़रत फैज़ान मियाँ, कल्लन मियाँ, शजर अहमद,फरीद ,राजपाल सभासद, राशिद अंसारी, अमीर हसन, आदि मौजूद थे।