गोकशी को रोकने में नाकाम रहे देवरनिया इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने देवरनिया इंस्पेक्टर इंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। क्षेत्र में लगातार हो रही गोकशी को रोकने में वह नाकाम रहे पिछले दो दिनों से देवरनिया में पशुओं के अवशेष मिल रहे हैं। इससे पहले भी अवशेष मिल चुके हैं। इनमें से ज्यादातर घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया।देवरनिया इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह पर पुलिस लाइन से देवेंद्र सिंह धामा को भेजा गया है।भोजीपुरा इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह को सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाया है। अब तक सोशल मीडिया का प्रभार देख रहे नीरज मलिक को वहां भेजा गया है। सतेंद्र पाल सिंह को शाही का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।कई दिनों से चर्चाएं थी कि एसएसपी थाना प्रभारियों को हटा नहीं रहे हैं। कई एसएचओ ने भी यह मन बना लिया था कि कार्रवाई हो नहीं रही है तो किसी भी तरह काम किया जा सकता है। इस कार्रवाई को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। आगे कुछ और थाना प्रभारियों पर कार्रवाई हो सकती है।