पीलीभीत में सावन के प्रथम सोमवार पर गौरीशंकर मंदिर और रुखड बाबा शिव मंदिर पर भक्तों की लगी भीड़।पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल ने किया शिवलिंग का जलाभिषेक,शिवभक्तों को दी शुभकामनाएं।

पीलीभीत में सावन के प्रथम सोमवार पर गौरीशंकर मंदिर और रुखड बाबा शिव मंदिर पर भक्तों की लगी भीड़।पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल ने किया शिवलिंग का जलाभिषेक।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में आज सावन माह के प्रथम सोमवार पर पीलीभीत के प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर और जहानाबाद क्षेत्र के रुखड बाबा शिव मंदिर पर कावड़ियों और शिव भक्तों के द्वारा आज कछला घाट और हरिद्वार से लाए हुए पवित्र गंगाजल को शिवलिंग पर जलअभिषेक किया है।वहीं क्षेत्र के भक्त जनों ने भी शिवालयों में पहुंचकर पूजा अर्चना की है।इस दौरान पीलीभीत नगर की पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने भी गौरी शंकर मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलअभिषेक कर पूजा कर नगर में सुख शांति की कामना की है।वहीं नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल के द्वारा मीडिया के द्वारा जानकारी लेने पर बताया गया है पीलीभीत नगर में कछला घाट एवं हरिद्वार से जो कांवरिया पीलीभीत नगर के प्रसिद्ध गौरीशंकर शिव मंदिर पर गंगाजल लेकर आ रहे हैं उनके लिए प्रकाश एवं पेयजल,पथ मार्ग तथा सुरक्षा एवं साफ-सफाई के अलावा समस्त आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल ने शिव भक्तों से अपील की है कि वह सिर्फ सावन में ही नहीं हर समय शिव का जलअभिषेक अवश्य करें क्योंकि शिव ही सभी कष्टों का निवारण करते हैं।वही गौरी शंकर शिव मंदिर तथा रुखड़ बाबा शिव मंदिर के महंत ने बताया है कि विशेष सावन माह के प्रथम सोमवार पर मंदिर में आने वाले सभी शिव भक्तों का स्वागत है और शिव भक्तों को मंदिर में किसी तरह की असुविधाएं ना हो इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा की दृष्टि से लगा हुआ है।