बिलग्राम से हरदोई हाईवे पर धीरे-धीरे करें सफर, क्योंकि यहां सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढे में सड़क.

उत्तर प्रदेश के मुखिया व लोक निर्माण विभाग के मंत्री लगातार गढ्ढा मुक्त होने के लंबे लंबे वादे करते नजर आ रहे हैं लेकिन गड्ढा मुक्त सड़क का दावा करने वाले लोक निर्माण विभाग की जमीनी हकीकत कुछ और ही है बिलग्राम से हरदोई मार्ग पर जगह जगह गहरे गहरे गड्ढे हैं ऐसे में फर्राटेदार स्पीड में चले तो गिरकर घायल हो सकते हैं अभी हाल में ही एक लोग ऑटो से गिरकर घायल हो चुके हैं सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचना है तो इस सड़क पर इन दोनों धीरे चलें।बिलग्राम के सूत्रों ने बताया कि बिलग्राम से हरदोई मार्ग पर चलना दुर्घटना को दावत देने जैसा बन चुका है क्योंकि बिलग्राम तहसील मुख्यालय के आगे सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गढ्ढों में सड़क है इसी रोड से सभी जिले के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी आते-जाते हैं लेकिन किसी का भी इस सड़क की ओर ध्यान नहीं जाता। अमूमन बरसात शुरू होने से पहले हाईवे अथॉरिटी अपने मागौर को दुरुस्त कर लिया करती थी। लेकिन इस बार सावन माह प्रारंभ हो चुका है और सावन माह का आज पहला सोमवार भी है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है इस बार प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी अरसा पहले पैंच तो भरे गए लेकिन दूसरे दिन ही पुनः गढ्ढे हो गए उसके बाद से अभी तक पैच वर्क तक न होने की वजह से बिलग्राम से हरदोई जाने वाले रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं वाहन चलाने वाले लोगों का कहना है कि दिन के वक्त तो देख कर संभल कर निकल कर हादसे से बचा जा सकता है लेकिन रात के वक्त गड्ढा कब कहां पर है और कितना गहरा है इसका अंदाजा ही नहीं लगता हैं और रोजाना वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और लोग भी हादसे का शिकार हो रहे हैं। बिलग्राम से हरदोई मार्ग पर पिछले महीने में खराब सड़क होने की वजह से कई सड़क हादसे भी हुए हैं गढ्ढों में हिचकोले खाती सड़क पर तमाम राहगीर चोटहिल होकर अस्पताल जा चुके हैं लेकिन हाईवे अथॉरिटी का अभी कोई अता-पता नहीं है और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग एवम अन्य जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे है परेशानी झेल रहे लोगों का कहना है कि हाईवे इतना खराब है जिसका कोई जवाब नहीं, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन मास में इसी रोड से जनपद हरदोई गोपामऊ लखीमपुर सीतापुर एवं अन्य जनपदों से कांवरिया जल भरने आते हैं रात में कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा और इस सड़क का निर्माण कैसे होगा अधिकारी इस बात को लेकर के एक दूसरे के पाले में गेंद फेंकने में लगे हुए हैं।सूत्र बताते हैं कि कई महीनो से किसी प्रकार की कोई भी मरम्मत नहीं हुई है।