सस्ते हॉलिडेज पैकेज का झांसा देकर ठगी करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली सेटेलाइट के पास एक होटल से सस्ते हॉलिडेज पैकेज का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले छह आरोपियों को एसटीएफ और बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी होटल में सेमिनार कर रहे थे। आरोपियों ने लाइमवुड हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलिडेज के नाम से फर्जी कंपनी बनाई थी। सभी होटल, रिसार्ट, कार एजेंसियों समेत सोसायटियों का डाटा हैक कर अपने काल सेंटरों से फोन कराकर लोगों को सस्ता पैकेज देने का लालच देते थे।आरोपियों की पहचान गया, बिहार निवासी कंपनी एडमिन मैनेजर दीपक कुमार, पोस्ट बिरजापुर देवरिया निवासी सेल्स मैनेजर अतुल कुमार मौर्य, थाना मरदह गाजीपुर निवासी रतीष सिंह, पोस्ट नकटहा कुशीनगर निवासी मो. रहमतुल्ला मिलकी, पोस्ट नवा पार देवरिया निवासी संतोष कुमार और शमशेर आलम के रूप में हुई। इनके कब्जे से इलेक्ट्रानिक डिवाइस, फर्जी मोहर, स्टैंप पैड, आठ मोबाइल फोन, 14 डेबिट कार्ड, दो क्यूआरकोड, 143 भरे हुए फार्म, सात एग्रीमेंट फार्म समेत नकदी बरामद हुई है।सेटेलाइट के एक होटल में आरोपी करा रहे थे सेमिनार: एसटीएफ की साइबर टीम के अधिकारियों को सूचना मिली कि डाटा हैक कर फर्जी कालसेंटरों के माध्यम से फोन कराकर लकी ड्रा में नाम आने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाला गिरोह प्रदे जो फ्री हॉलिडेज बाउचर, मूवी टिकट और लंच कराने के लिए होटलों में वेन्यू लगाकर, वेन्यू में आए लोगों को फर्जी वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठित होटलों से अनुबंध होने का फर्जी दस्तावेजों को दिखाकर ठगी कर रहे हैं। जो मौजूदा समय में सेटेलाइट स्थित एक होटल में वेन्यू लगाकर लोगों से ठगी करने की तैयारी में थे। जिस पर टीम ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत समेत बरेली में लगाते थे वेन्यू: टीम की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डाटा मिलने के बाद बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, बरेली समेत अन्य जिलों के होटलों में ये सभी वेन्यू लगाते थे। वेन्यू में आए लोगों को फर्जी दस्तावेज दिखाते थे। जिसके बाद सर्विस चार्ज के नाम पर यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से ठगी करते थे।आरओसी कानपुर से कंपनी कराई रजिस्टर्ड, नोएडा दिखाया कार्यालय: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरओसी कानपुर से कंपनी रजिस्टर्ड कराई है। जिसका रजिस्टर्ड पता ग्राउन्ड फ्लोर कार्यालय नंबर जी-06, सी 45, सेक्टर-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर दिखाया था। वहां कार्यालय में कोई रहता नहीं था।ये सभी लकी ड्रा में नाम आने पर फ्री में तीन दिन का हॉलीडे बाउचर और एक मूवी टिकट समेत परिवार के सदस्यों को रात्रि भोजन का झांसा देते थे। साथ ही देश-विदेश के सभी होटलों से अनुबद्ध होने का झांसा देते थे।एक वर्ष में भोपाल तक के लोगों से की ठगी: आरोपियों ने बताया कि एक वर्ष में सभी ने रोहतक, गुडगांव, लुधियाना, जबलपुर, काशीपुर, इटारसी, कटनी, सतना, भोपाल, रुद्रपुर, हल्द्वानी, पीलीभीत, बरेली, बिजनौर, मुजफ्फर नगर सहारनपुर समेत कई राज्यों और जिलों के लोगों के साथ ठगी की है। बारादरी पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।डाटा हैक कर कई राज्यों के लोगों के साथ ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोगों को सस्ता हॉलीडे पैकेज देने का झांसा देकर ठगी करते थे। -विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय