हनी ट्रैप गैंग ने व्यापारी को फंसाया

बरेली के हनी ट्रैप गिरोह ने खटीमा (उत्तराखंड) के फुटवियर व्यापारी को जाल में फंसा लिया। चंगुल में फंसे व्यापारी ने बहनोई को पांच लाख रुपये लेकर आने को कहा तो समझदार बहनोई ने सेटेलाइट स्टैंड पर हनी ट्रैप गिरोह को ही पकड़वा दिया। बारादरी पुलिस इन्हें जेल भेजेगी। पीलीभीत के बीसलपुर निवासी सीमेंट कारोबारी मोहित मित्तल ने बताया कि उनके साले आलोक अग्रवाल खटीमा में फुटवियर व्यापारी हैं। वह बरेली के हनी टैप गिरोह की महिला मुन्नी के संपर्क में आ गए थे। महिला ने आलोक को झांसे में लेकर बुधवार को बरेली में अपने कमरे पर बुला लिया। वहां आलोक के साथ अश्लील हरकतें कीं और बाद में महिला और उसका साथी पुलिस बुलाने की बात कहकर पांच लाख रुपये की मांग की।आलोक ने बहनोई मोहित को कॉल कर पांच लाख रुपये मांगे। मोहित को शक हुआ क्योंकि आलोक ने उनसे कभी इतने रुपये नहीं मांगे थे। मोहित ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। आलोक के साथ हनी ट्रैप गिरोह की महिला और उसका साथी पांच लाख रुपये लेने सेटेलाइट स्टैंड पर पहुंचे। वहां मोहित के साथ पहुंची बारादरी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।