साइबर ठगी के शिकार युवक को पुलिस ने दिलवाई रकम,SHO शाहगंज आदेश कुमार त्यागी बने...

शाहगंज जौनपुर।
नगर के मोहल्ला एराकियाना निवासी मो सैफ पुत्र शोएब आलम को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर जालसाज़ों ने दोस्ती करके खुद को ट्रेडिंग कम्पनी का संचालक बताते हुवे शेयर बाज़ार में रूपये लगाने और उसे दो गुना करने का लालच दिया,महा ठगों के झांसे में आकर सैफ ने बीते माह फरवरी में कुल 9 किस्तों में 2 लाख 47 हजार रूपये खाते से ट्रांसफर कर दिये,महीनों इन्तजार के बाद जब पैसों का कुछ पता नही चला और जालसाज भी बात करने से कतराने लगे तब जाकर सैफ को अपने लुटने का एहसास हुवा।

भुक्त भोगी के शाहगंज कोतवाली और साइबर सेल जौनपुर में शिकायत दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तेज़ तर्रार प्रभारी निरक्षक आदेश कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में शाहगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे ठगी का शिकार हुवे सैफ के पूरे पैसे वापस कराये,जिसके बाद सैफ ने पुलिस विभाग का शुक्रिया अदा किया,वहीं पुलिस की इस कार्यवाही नगर में चर्चा का विषय बनी हुवी है और हर कोई शाहगंज पुलिस की तारीफ में कसीदे पढ़ता दिखाई दे रहा है।