पशु चराने गए दो सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत

नवाबगंज। पशु चराने गए दो सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर त्योरी निवासी कुंवरपाल राजपूत के 11 वर्षीय बेटे अरुण व 9 वर्षीय बेटे अंशुल की गहरे गढ्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु फतेहगढ़ भेज दिया।कायमगंज एसडीएम यदुवंश कुमार व तहसीलदार तथा क्षेत्रीय लेखपाल रामनरेश आदि अधिकारियों ने मौके पर पंहुच कर मौका मुआयना किया।रविवार समय करीब 12:30 बजे मृतक अरुण व अंशुल अपने साथी बच्चों के साथ वीरपुर भट्टे के पास पशु चराने गए थे।जब अरुण व अंशुल पानी से भरे खेत को पार कर रहे थे कि तभी अचानक दोनों भाई गहरे गढ्ढे में डूबने लगे साथी बच्चों ने अरुण व अंशुल को डूबता देख शोर मचाया तो आस पास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ कर मौके पर पंहुचे।और घटना की सूचना परिजनों को दी।सूचना पर परिजन तिलक सिंह, अमरजीत व अजीत आदि ग्रामीणों के साथ मौके पर पंहुत कर दोनों बच्चों की पानी में खोजबीन करने लगे।पानी में खोज करते समय अमरजीत भी डूबने लगा तत्काल ग्रामीणों ने अमरजीत को रस्से के सहारे पानी से बाहर निकाल लिया।काफी खोजबीन के बाद तिलक सिंह व अजीत ने अरुण व अंशुल को पानी से बाहर निकाल लिया तब तक दोनों बच्चों की मौत चुकी थी। परिजन बच्चों को जीवित समझ कर सीएचसी नवाबगंज ले गए जहां चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।इतना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।दोनों बच्चों के शवों को परिजन सीएचसी से घर ले आए।घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जांच पडताल की। घटना की जानकारी मिलने पर कायमगंज एसडीएम यदुवंश कुमार,तहसीलदार,लेखपाल आदि अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु फतेहगढ़ भेज दिया।ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि अवैध खनन करने से काफी गहरे गढ्ढे हुए हैं। इस पर एसडीएम यदुवंश कुमार ने एक ग्रामीण से लकड़ी की लग्गी से घटना वाले गढ्ढे की नाप कराई तो गढ्ढे की गहराई अधिक होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्ति की।और उन्होंने बताया कि मानक से अधिक खुदाई कराए जाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।घटना के बाद से मृतक बालकों की माता संगीता पिता कुंवरपाल बहन शिल्पी आदि परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो गया।मृतक अरुण कक्षा पांच व मृतक अंशुल कक्षा तीन का छात्र था।