महिला की चोटों की बनाई वीडियो इंस्पेक्टर और तीन अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी रिपोर्ट

बरेली शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला के कपड़े उतरवाने के आरोप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश आर्य की अदालत ने इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम राघवेंद्र व तीन अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है मुंशीनगर इलाके की महिला ने वकील अमजद सलीम के जरिये कोर्ट में अर्जी देकर कहा कि कुछ दिन पहले उसने एक महिला को आईजी के यहां पेश करके उसकी रिपोर्ट लिखवाई थी इससे नाराज होकर रोहित उर्फ इमरान (पीलीभीत में सिपाही के पद पर तैनात) ने उसके पीछे चार लड़के लगा दिए। बाइक पर सवार इन लोगों ने 29 अप्रैल को खजुरिया घाट पर उसे घेरकर पीट दिया वह इसकी रिपोर्ट लिखाने इज्जतनगर थाने पहुंचीं तो वहां मौजूद पुलिस वालों ने कहा कि पहले अपना इलाज कराओ कल आकर अपनी रिपोर्ट लिखवा देना अगले दिन थाने पहुंचकर उसने इंस्पेक्टर क्राइम राघवेंद्र को तहरीर दी तहरीर पुलिस वालों से संबंधित होने के कारण पहले उसके साथ बदसलूकी की। बाद में थाने के कमरे में ले जाकर उसके कपड़े उतरवाए. कहने लगे कि हम चोटों का मुआयना करेंगे। एतराज जताने के बाद भी इंस्पेक्टर क्राइम ने कमरे में ले जाकर उसके कपड़े उतरवाए। वीडियो बनाने के साथ ही फोटो भी लिए। साथ में आई अन्य महिलाओं से भी अभद्रता की और उनको थाने से भगा दिया।अदालत ने उसकी अर्जी को स्वीकार करते हुए इज्जतनगर थानाध्यक्ष को मामला दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है आदेश की कापी एसएसपी को भी भेजने का आदेश दिया है।