हनीट्रैप में फंसाकर वसूली करने की आरोपी युवती गिरफ्तार

बरेली हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से रुपये वसूलने की आरोपी युवती को किला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिलशाद नाम का युवती का दोस्त अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है युवती वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अब तक कई लोगों से रुपये ऐंठ चुकी है। थाना सीबीगंज के एक गांव की युवती सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती करती थी। इसके बाद वह उनको अश्लील फोटो, मेसेज और वीडियो भेजती थी। सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद लोगों को प्रलोभन देकर मिलने के लिए अकेले में बुलाती थी युवती का दोस्त दिलशाद भी उसके साथ रहता था। अकेले में लोगों के साथ वह अश्लील हरकतें करती थी। इस दौरान दिलशाद निवासी नवदिया चुपके से वीडियो बना लेता था। यह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती 50 हजार सेएक लाख रुपये तक वसूल करती थी। पिछले दिनों उसने किला क्षेत्र में एक युवक को शिकार बनाया था उस युवक से वह एक लाख रुपये की मांग कर रही थी।युवक ने थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक बाइक मिली है। पुलिस दिलशाद की तलाश कर रही है। पिछले दिनों पीलीभीत के घुंघचाई में तैनात एक एसओ को भी बरेली की महिला ने हनीट्रैप का शिकार बनाया था। एसओ के खिलाफ महिला की ओर से बारादरी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। बाद में इस महिला के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई। यह मामला भी काफी सुर्खियों में रहा।