प्रेमनगर में महिला के गले से मंगल सूत्र तोड़ ले गए झपटमार 

बरेली प्रेमनगर क्षेत्र में शुक्रवार रात बाइक सवार झपटमार स्कूटी सवार महिला के गले से मंगलसूत्र खींचकर भाग गए। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी उमेश चंद्र तिवारी की पत्नी बेटी के साथ स्कूटी से छत्रपति शिवाजी चौक राजेंद्रनगर गई थीं। वहां से लौटते समय रास्ते में मानस अस्पताल के पास बाइक सवार झपटमार उनके गले से मंगलसूत्र तोड़ ले गए। उमेश चंद्र तिवारी ने राजेंद्रनगर चौकी में तहरीर दी है। पुलिस झपटमारों की तलाश कर रही है।