विशेष योग शिविर के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

ऊंचाहार,रायबरेली।एनटीपीसी ऊंचाहार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' को ध्यान में रखते हुए योग ट्रेनर मनीष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा समैयार ने शिविर में सभी कर्मचारियों व उनके परिवारजनों का नेतृत्व किया।

योगाभ्यास के बाद श्री समैयार ने सभी से योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से ना केवल शरीर निरोगी होता है बल्कि मन शांत और विचार शुद्ध होते हैं।योग के महत्व को आज भारत के साथ साथ विश्वभर में पहचान मिली है?।इस तरह योग वैश्विक विरासत बनकर उभर रहा है।ऐसे में भारतीयों को निश्चित तौर पर गौरवान्वित महसूस करते हुए नित्य योगाभ्यास करना चाहिए।

विशेष योग शिविर के बाद योग ट्रेनर मनीष कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधक,अन्य विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ कर्मचारी, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ सदस्याएं, सीआईएसएफ के कर्मचारी व बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।