दूसरे की जमीन का सौदाकर की ठगी करोड़ों की ठगी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार 

बरेली दूसरे की जमीन का सौदा कर 1.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिसौली, बदायूं निवासी ज्ञानप्रकाश व पार्वती वर्मा और गांव चंदोरा बहादुरपुर शाहजहांपुर निवासी प्रदीप सिंह के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।सुभाषनगर के करगैना निवासी लाल सिंह ने 28 मई को राजपाल यादव, उसकी पत्नी, प्रदीप सिंह उर्फ लखविंदर, दलाल राजेश, दानवीर यादव, विजनेश यादव, जसविंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने व प्रयोग करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।आरोपियों ने षडयंत्र रचकर पार्वती नाम की महिला को संबंधित भूमि का मालिक बताया। फर्जी आधार कार्ड जसविंदर कौर के नाम से तैयार किया गया। विश्वास दिलाया गया कि उक्त जमीन जसविंदर कौर की है जिसकी कीमत दस करोड़ रुपये है। आरोपियों ने कहा कि आधी जमीन मैं खरीद रहा हूं।आधी आप खरीद लें। पांच करोड़ में जमीन मिलने की बात कही। इसी के बाद आरोपियों ने 1.37 करोड़ रुपये हड़प लिये। जांच में आरोपियों का फर्जीवाड़ा सामने आया। सुभाषनगर थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।