एसएसपी ऑफिस में महिला वकील ने तेल छिड़ककर खुद को आग लगाने की कोशिश की

बरेली सरकार महिलाओं की सुरक्षा का लाख दावे क्यों न कर ले, मगर सच्चाई इससे जुदा है। बार बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही न होने से परेशान आज एक महिला वकील ने गांव के ही ग्राम प्रधान और उसके भाइयों से प्रताड़ित होकर एसएसपी ऑफिस परिसर में तेल चिड़कर खुद को आग लगाने का प्रयास किया।मरगंज थाना क्षेत्र के हल्दी खुर्द गांव की रहने वाली महिला वकील शाबीन बी की बहन आंचल खान का कहना है, शाबीन बी ने अपने गांव के प्रधान की कार्यशैली और उसके कार्यों की शिकायत शासन प्रशासन से की थी, शिकायत करने की रंजिश मानते हुए प्रधान ने शाहीन बी और उसकी बहनों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, आंचल खान ने बताया कि आते-जाते ग्राम प्रधान और उसके भाई तथा ग्राम प्रधान के सहयोगी उस पर और उसकी बहनों पर फत्तियां कसते हैं भद्दी-भद्दी बातें कहते हैं। इसकी शिकायत शाबीन ने पहले भी पुलिस के अधिकारियों से की है , आरोप है कि इस पर थाना मीरगंज में उससे कहा जाता है कि उन लोगों ने पैसे दिए हैं अगर तुम पैसे दोगे तो कार्रवाई होगी। आंचल खान ने बताया कि इसके बाद उस पर और उसकी सब बहनों के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखा गया। शिकायत करने से नाराज ग्राम प्रधान और उसके भाइयों ने उसकी और उसकी बहनों की अस्मत लूटने तथा तेजाब डालने की धमकी दी। बताया कि बार-बार उसने पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसी से मायूस और प्रताड़ित होकर शाबीन बी ने एसएसपी ऑफिस में तेल छिड़ककर खुद को आग लगाने की कोशिश की । वहीं एसएसपी ऑफिस परिसर में महिला वकील द्वारा खुद को आग लगाते देख एसएसपी ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने शाबीन बी के हाथ से तेल का कैन छीन ली और उसे अलग बैठ कर उसकी पूरी बात को समझा।सरकार महिलाओं की सुरक्षा के दावे तो बहुत कर रही है मगर महिलाओं के साथ होने बाली घटनाएं उसकी पोल खोल रहीं हैं। अभी एक मामला पश्चिम बंगाल का हुआ जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया , यहां पर एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई ।वहीं जल्दी ही में बदायूं जिले में एक महिला अधिवक्ता की हत्या कर दी गई । अब बरेली में भी दबंग से परेशान एक महिला अधिवक्ता ने एसएसपी ऑफिस परिसर अपनी जान देने की कोशिश की।