घर में घुस कर छात्रा से ब्लात्कार की कोशिश का मामला आया सामने,कांग्रेस सभासद के चचेरे भाई पर मामला दर्ज

जौनपुर यूपी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में बीते गुरुवार की देर रात एक इंटर की छात्रा के साथ ब्लात्कार की कोशिश का मामला सामने आया था,लगातार 2 दिनों की रस्सा कशी के बाद आखिर कार पुलिस ने शनिवार को इरशाद पुत्र मकसूद अहमद के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 323 व 354 ख में मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में 22 वर्षीय सायमा (काल्पनिक नाम) अपनी बूढ़ी माँ के साथ 2 मंजिला मकान में रहती है,गुरुवार को घर का काम पूरा करने के बाद अपनी माँ को नीचे कमरे में सुला कर छत पर बने कमरे में सोने चली गई,आरोप है कि रात को लगभग 12 बजे इरशाद लकड़ी की सीढ़ी के सहारे छ्त पर चढ़ गया और कमरे में घुस कर ब्लात्कार की मंशा से ज़ोर ज़बरदस्ती करते हुवे कपड़ा उतारने की कोशिश करने लगा,लड़की के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गये और इरशाद को पकड़ लिया।

हैरत की बात यह है कि घटना के लगभग 48 घण्टे बीत जाने तक मामला दर्ज न हो सका,सूत्रों की मानें तो आरोपी शहर के रौज़ा अर्जन वार्ड से नव निर्वाचित सभासद शहनवाज़ मनज़ूर का चचेरा भाई बताया जा रहा है,जिसकी वजह से राजनितिक दबाव के चलते मामले को रफा दफा करने की पूरी कोशिश की गई लेकिन आखिर कार 48 घण्टे बाद पीड़ित परिवार के संघर्ष के आगे पुलिस को झुकना पड़ा और मामला दर्ज हो गया।