साप्ताहिक बंदी का शहर में नहीं हो रहा पालन.

बिलग्राम कस्बे में साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो रहा है। साप्ताहिक बंदी वाले दिन शुक्रवार को बाजार में दुकानदार मनमानी करके अधिकांश दुकानें खोल रहे हैं। और जिम्मेदार अधिकारी उनके आगे नतमस्तक नजर आते हैं बाजार बंदी वाले दिन दुकानें खुलने से बाजार में आमदिनों की तरह जाम लगता है। दुकानदारों की मनमानी पर अधिकारी लगाम नहीं लगा पा रहे हैं और मूकदर्शक बनकर देखते रहते हैं जिससे दुकानदार पूरी तरह निरंकुश होते जा रहे हैं। पूर्व में डीएम ने बिलग्राम नगर में साप्ताहिक बंदी का दिन शुक्रवार घोषित किया था। शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के निर्देश तहसील के अधिकारियों को दिए थे। लेकिन बड़े मियां बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह की कहावत बिल्कुल चरितार्थ हो रही हैं हकीकत यह है कि नगर में अब साप्ताहिक बंदी वाले दिन भी दुकानें आमदिनों की तरह ही खुली रहती हैं। दुकानदारों ने साप्ताहिक बंदी के दिन का मखौल बना दिया है। दुकानदार साप्ताहिक बंदी वाले दिन रोज की तरह ही दुकानें खोल रहे हैं। शुक्रवार को कुछ दुकने तो बंद रही। लेकिन रोज की तरह बाजार में दुकानें खुली रहीं। शहर के प्रमुख बाजार रोड पर दुकानदारों ने रोज की तरह पूरी दुकानें खोलीं।सूत्र बताते हैं कि बिलग्राम कस्बे में बिलग्राम नगर पालिका प्रशासन और तहसील प्रशासन की मिलीभगत से बिलग्राम में दुकानें खुलती हैं पूर्व में नगर पालिका द्वारा दुकानदारों पर आवश्यक कार्यवाही भी की गई थी लेकिन अब मिलीभगत के कारण साप्ताहिक बंदी का बिल्कुल पालन नहीं किया जाता हैं।