नमो नारायण मीणा का सराहनीय प्रयास आदिवासी मीणा समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए आयोजित करेंगे महापंचायत

। यह महापंचायत आदिवासी मीना समाज की 14 सूत्री मांगों को राज्य सरकार के सामने रख मंगवाने और आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने समाज का शक्ति प्रदर्शन का मौका है। इस महापंचायत का उद्देश्य किसी पार्टी, व्यक्ति को लाभ दिलवाने के नहीं, अपितु आपने आदिवासी मीना समाज को एक करने, एकता दिखाने के लिए किया जा रहा है। यह महापंचायत में किसी सामाजिक संघठन या किसी व्यक्ति विशेष का नही है यह पूरे आदिवासी मीणा समाज और सभी सामाजिक संघठनों का है। इसमें सभी संघठनों का विशेष योगदान रहा है और भविष्य में में भी होना चाहिए जिससे इस महापंचायत को सफल बनाया जा सके। जो संघठन अपने आपको समाज से बढ़ा समझता है वह आपने इस अंहकार में ना रहे। बार बार सम्पर्क करने पर भी बहाने बनाने वाले संघठन अपनी राजनीतिक रोटियों को सेकना बंद कर समाज के इस महाकुंभ में ढुपकि लगाने को तैयार रहे। समाज के लोग अपने अपने क्षेत्र में इस महासभा के लिए पीले चावल बांटना चालू करे।

नमो नारायण मीणा आदिवासी