भगतपुर के इस गाँव से खेत से इंजन का सामान चुराते दो को पकड़ा

भगतपुर। खेत से इंजन का सामान चोरी करने वाले दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस सौंपा है। उनके कब्जे से गाड़ी के दो पहिये, एक धुरा, एक बैंड, एक फ़िलेंच बरामद किए हैं।
भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया निवासी नून नवी ने शनिवार को भगतपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे खेत पर सिंचाई के लिए इंजन लगा हुआ है, जो लोहे की गाड़ी में ही लगा रहता है। इंजन व खेत की देखरेख मैं स्वयं करता हूं। बीते शनिवार को मैं खाना खाने के लिए अपने घर ग्राम मुड़िया आ गया था और खाना खाकर वापस अपने चचेरे भाई याकूब पुत्र नबी हसन, फईम पुत्र रहीस अहमद के खेत पर पहुंचा तो देखा कि दो व्यक्ति मेरे खेत पर लगे इंजन से गाड़ी के पहिए, धुरा, पानी का बैंड और फिलेन्च को चोरी से हो रहे हैं। हम लोगों ने जब टोका तो इन दोनों व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया तो हमने अपने चचेरे भाइयों की मदद से इन दोनों व्यक्तियों को मारपीट कर चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों चोरों से उनके नाम पूछा तो इन्होंने अपना नाम जीशान व आसिफ निवासी गंजोवाली थाना भगतपुर मुरादाबाद बताया। पकड़े गए चोरों को सामान के साथ चचेरे भाइयों की मदद से थाने लाकर सौंप दिया। थाना प्रभारी संजय प्रताप सिंह ने बताया कि चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_230612_185601_144.sdocx-->