मुरादाबाद में न्यू ईयर से पहले होटल और रेस्टोरेंट की अग्निशमन विभाग करेगा चेकिंग अभियान! सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय....

मुरादाबाद में न्यू ईयर के मद्देनजर मुरादाबाद जनपद में शांति और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए अग्निशमन विभाग चलाया जाएगा चेकिंग अभियान । यह अभियान एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा द्वारा पूरे मुरादाबाद के होटल, रेस्टोरेंट, मॉल और तमाम जगह अग्नि सुरक्षा की चेकिंग की जाएगी जिसका मुख्य उद्देश्य है कि कही भी आग से बचाव की जानकारी दी जाएगी।

अभियान के तहत प्रमुख होटलों का गहन निरीक्षण कराया जाएगा। इनमें होटल के अलावा तमाम जगह अग्नि सुरक्षा व्यवस्था चेक की जाएगी। सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय और मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा मुरादाबाद के सभी होटलों और रेस्टोरेंट में आग्नि सुरक्षा की जांच करेंगे इसके अतिरिक्त, होटलों में लगे अग्निशमन उपकरणों, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था, स्टाफ की जानकारी और अन्य सुरक्षा प्रबंधों की भी बारीकी से समीक्षा की जाएगी। होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि कही आग जैसी घटना होती है तो उसकी सूचना तत्काल फायर स्टेशन को दे।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि आगामी त्योहारों के दौरान इस तरह के चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे।