मिस एंड मिसेज इंडिया मॉडल का खिताब बरखा शाह ने जीता  

रिहान अन्सारी (9927141966)

चेन्नई में रहने वाली बरखा शाह ने मिस एंड मिसेज इंडिया मॉडल का खिताब जीता ख़िताब जीतने की ख़ुशी में अपने माताजी एवं परिवार जनो को शामिल करने कोलकाता पहुँची तब कोलकाता हवाईअड्डे पर बड़े ही जोर-शोर से उनका स्वागत और सत्कार किया गया उसकी कुछ झलकियां फ़रवरी 2020, जयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से अनेक उम्मीदवार शामिल हुए , जिसमें सब प्रतियोगियों में सबसे अव्वल पाई गई बरखा शाह और उन्हें इस खिताब से नवाजा गया अपने दम-खम पर कुछ भी कर गुजरने का हौसला रखने वाली अपने नारी होने पर गर्व करने वाली बरखा शाह ने हर दौर में अव्वल अंक हासिल किए और अपने हृदय स्पर्शी सोच से जवाबों से जजेज़ का ही नहीं बल्कि जयपुर वासियों का भी दिल जीत लिया�बरखा�मॉडलिंग के अलावा नृत्य कला और संचालन के क्षेत्र में भी काफी प्रतिभावान हैं एवं सामाजिक कार्यों में कार्य कर रहे एन.जी.ओ. से जुड़ी हुई हैं।