इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने किया मॉक ड्रिल कार्यक्रम! सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय....

नजीबाबाद।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन नजीबाबाद के ऑफसाइड फायर मॉक ड्रिल कार्यक्रम उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन नजीबाबाद द्वारा जिला बिजनौर में एक आपातकालीन प्रतिक्रिया फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।जिसमें आपकालीन समय पर कौन से कार्य किए जाने चाहिए की जानकारी देकर जागरूक किया गया। बिजनौर सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के निर्देश में प्रभारी अग्निशमन नजीबाबाद भी मौजूद रहे और साथ ही सभी वह तैनात स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी गई।