बिजनौर। घर में लगी आग, मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारी....

बिजनौर। वायरलेस सेट के माध्यम से सूचना दी की मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर के परिसर में बने प्रिसिपल आवास में आग लगी है। तत्काल फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुयी जिसकी सूचना मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर डॉ आर के पाण्डेय को दी गयी। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग मार्डन एरा स्कूल की प्रिसिंपल डॉ सीमा विश्वास के आवास के कमरे में लगी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय के कुशल दिशा-निर्देशन एंव प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बिजनौर के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट ने एम०एफ०ई० द्वारा आग को कड़ी मशक्कत कर पूर्ण रूप से बुझा दिया। डॉ सीमा विश्वास की माता अर्चना विश्वास (उम्र लगभग 78 वर्ष) जो फेफडो की बीमारी से पीडित थी उनके परिजनो द्वारा फायर सर्विस यूनिट के पहुँचने से पहलें अस्पताल भिजवा दिया गया था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत होता है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर बिजनौर एंव प्रभारी निरीक्षक को शहर बिजनौर मौजूद थे। बाद समाप्त अग्निशमन कार्य के फायर सर्विस यूनिट उपस्थित आम जनमानस को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर फायर स्टेशन पर उपस्थित हुये।