नशा मुक्त हरियाण साइकल यात्रा की शानदार शुरुआत हुई

नशा मुक्त हरियाण साइकल यात्रा की शानदार शुरुआत हुई

प्रसिद्ध हरियाणवी गायक मनु दवन (एमडी) कर रहे हैं 1300 किलोमीटर की साइकल यात्रा का नेतर्त्व

रिपोर्टर योगेश

गुरुग्राम ! स्थानीय सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड से आज पूरे हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए साइकल यात्रा का आज शानदार आगाज हुआ| ये साइकल यात्रा हरियाणा सरकार तथा प्रशासन के सहयोग से गार्नेट और गोल्ड संस्था व प्रसिद्ध हरियाणवी गायक मनु दवन (एमडी) द्वारा आयोजित की गयी है|

सुप्रसिद्ध गायक एमडी ने बताया कि इस 16 तारीख से प्रारम्भ होकर 1 मार्च तक चलने वाली इस साइकल यात्रा का मुख्य उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है| उन्होंने बताया कि हरियाणा काफी युवा और बच्चे नशे का शिकार हो रहे हैं जिसे रोकना काफी जरुरी है और इस यात्रा के जरिये ये उनका एक बड़ा प्रयास है|

लेजर वैली से प्रारम्भ हुई इस यात्रा के आज के समारोह में बतौर अतिथि हरियाणा पुलिस की आईपीएस डॉक्टर राजश्री सिंह, गुरुग्राम विधायक श्री सुधीर सिंगला, दौलताबाद के विधायक श्री राकेश दौलताबाद, वरिष्ठ अधिकारी दीपिका देशवाल, हरियाणवी गायक अजय हुड्डा, दिलेर खरकिया आदि मौजूद रहे|

श्रीमती सिंह ने मौजूद जनसमूह से नशे की लत से दूर रहने का आग्रह किया| इस अवसर पर मौजूद विधायक श्री सुधीर सिंगला तथा राकेश दौलताबाद ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए इसमें पूरा सहयोग देने का वादा किया|

कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा संगठन के सदस्यों ने सभी से सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करते हुए घायलों को अस्पताल तक पहुँचाने का आग्रह किया ताकि उनकी जान समय रहते बच सके| इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक तथा अन्य विभिन्न प्रस्तुतियों के जरिये काफी महत्वपूर्ण सन्देश दिए गए|

कार्यक्रम के अगले पड़ाव पर साइकल यात्रा को डॉक्टर राजश्री सिंह, राकेश दौलताबाद तथा सुधीर सिंगला ने झंडा दिखाकर रवाना किया, जिसका अगला पड़ाव फरीदाबाद के बाद पलवल रहा| कल इसके दूसरे दिन का प्रारम्भ पलवल से होकर रेवाड़ी तक ये यात्रा जायेगी| कार्यक्रम में नवदीप सिंह, लोकेश यादव, अमन यादव, टैगोर स्कूल के बच्चो के साथ साथ आयोजकों की तरफ से जैकलीन, इकोग्रीन के अधिकारीगण, हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूज़ियम के अधिकारीयों समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया और सफल बनाने पर बधाई दी|