गंगा दशहरा व जेठ के आखिरी मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने खाया भंडारे का प्रसाद

जगह-जगह कराए भण्डारे खूब बंटा प्रसाद

बिलग्राम कस्बे में बुढ़वा मंगलवार के अवसर पर कस्बा के मुख्य चौराहा से लेकर सदर बाजार तथा गली मोहल्लों तक भक्तों ने बालाजी महाराज का पूजन कर श्रद्धा दिखाई।नगर में पीपल चौराहा स्थित बाबा विश्वनाथ मन्दिर पर पूड़ी छोले का प्रसाद लोगो को खिलाया।बिलग्राम कस्बे के माधोगंज रोड सनातन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आकाश तिवारी व उनके सहयोगियों द्वारा राहगीरों को पूड़ी सब्जी, छोला चावल खिलाया। कस्बे के पुराने सरकारी अस्पताल के पहले निखिल प्रजापति ने अपने अन्य साथियों के साथ कढ़ी चावल,मिक्स सब्जी आलू पनीर की सब्जी पूड़ी, व बूंदी का प्रसाद वितरित किया। एसबीआई बैंक के सामने संजय राज सक्सेना, अजयराज,चंद्र कुमार पाल विवेक राजपूत, पिंकू यादव प्रधान,सौरव राजपूत ने पूड़ी सब्जी को वितरित किया गया।तथा कस्बे के मोहल्ला रफैयत गंज में हरिश चंद्र राठौर ने ब्रह्मदेव /शिवाला मंदिर पर सुंदरकांड पाठ कराया साथ पूरे दिन प्रसाद वितरित होता रहा।तथा कस्बे में अन्य कई स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया।