शवों के सौदों का शर्मनाक खेल: पोस्टमॉर्टम हाउस पर परिजन से होती सौदेबाजी, किशोर की मौत पर लिए 15 हजार

शवों के सौदों का शर्मनाक खेल: पोस्टमॉर्टम हाउस पर परिजन से होती सौदेबाजी, किशोर की मौत पर लिए 15 हजार
मैनपुरी में शवों के सौदों का शर्मनाक खेल खेला जा रहा है। यहां पोस्टमॉर्टम हाउस पर कर्मी परिजन से सौदेबाजी करते हैं। किशोर की मौत पर 15 हजार रुपये लेने का मामला सामने आया है।

मैनपुरी में पोस्टमॉर्टम हाउस में शवों का सौदा होता है। मरने वाले के परिजन दुःखी हैं, परेशान हैं, पैसों के भूखे भेड़ियों पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ता। इस बात भी असर नहीं पड़ता कि मरने वाला नौजवान था, इकलौता था। किशोर के शव का सौदा करने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मामले में जांच समिति बनाई गई है जो जांच करके रिपोर्ट तैयार करेगी।
बात बीती 27 मई की है। करहल थाना क्षेत्र के हाजीपुर सेमरी गांव निवासी राजकुमार के बेटे अनमोल की बिजली गिरने से मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में चीख पुकार मची रही। उन पर जैसे पहाड़ टूटा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम हाउस पर तैनात कुछ कर्मियों ने संवेदनदीनता की हदें पार कर दीं।
*पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बनाने के लिए 15 हजार*
पीड़ित ने बताया कि कर्मियों ने परिवार के लोगों से कहा कि यदि शासन से अच्छा मुआवजा पाना है तो सही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बनवानी होगी। रिपोर्ट तभी सही बनेगी जब 15 हजार रुपये दोगे। रुपये न देने पर रिपोर्ट बीमारी से मौत की बना दी जाएगी। यह सुनकर उनके होश उड़ गए।

फफककर रोने लगा पिता
काफी देर तक कर्मी दबाव बनाते रहे। दबाव में आकर परिजन ने पैसे दे दिए। लेकिन, उनके मन में यह बात कचोटती रही। इस पर किसी ने यह बात समाजवादी पार्टी के एमएलसी मुकुल यादव को बताई। जानकारी हुई तो एसएलसी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। यहां मृतक का पिता फफककर रोने लगा। रोते हुए 15 हजार रुपये लिए जाने की जानकारी दी।
*दोषियों को निलंबित करने की मांग*
एमएलसी ने डीएम, एडीएम और सीएमओ से इसकी शिकायत की। जानकारी होने के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद रिश्वत लेने वाले कर्मियों में अफरातफरी मच गई। मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जाने लगी। एमएलसी ने दोषियों को तत्काल निलंबित कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
*दो एसीएमओ की समिति करेगी जांच*
मामले की शिकायत प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग ने भी कड़ा कदम उठाया है। मामले की जांय के लिए दो एसीएमओ की समिति का गठन किया गया है। इसमें एसीएमओ डॉ. संजीव राव बहादुर और डॉ. अनिल वर्मा को शामिल किया गया है। समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
*दोषी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई*
सीएमएओ डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम हाउस पर रुपये लेने की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच समिति गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी मिलेगा कार्रवाई की जाएगी।