मिस गिलोरी ऑफ इंडिया का खिताब स्वाती श्रीवास्तव को मिला 

रिहान अन्सारी 9927141966)

स्वाती श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश जिला कानपुर की रहने वाली है बचपन से ही मॉडलिंग की ओर इनका रुझान रहा है पढ़ाई के साथ-साथ इन्होंने अपना मॉडलिंग कैरियर भी शुरू किया 5 वर्ष पहले सिटी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया जिसमें इन्होंने अपनी जगह बनाई फिर स्वाती श्रीवास्तव ने एक कंपनी के लिए व ऑनलाइन कंपनी मेंब्रांड एंबेस्डर का काम किया और उसकी होर्डिंग पूरे कानपुर में लगी और इसके बाद से स्वाती के कैरियर की शुरुआत हुई 2017 में मिस कानपुर बेस्ट वॉक का अवार्ड जीता बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य जी से 2018 में इन्हें मिस यूपी प्रिंसेस फर्स्ट रनर अप का अवार्ड मिला उसके बाद अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि ऑनलाइन शॉपिंग साइट के लिए शूट किए प्रिंट शूटऑनलाइन शूटआदि कियेदिल्ली में हुए फैशन शो में भाग लिया इस शो मेंस्वाती को मिस रीसिंगइंडिया का खिताब मिलासाथ ही मिस गिलोरी ऑफ इंडिया का फर्स्ट रन चुना गयाइस जीत के पीछे सबसे ज्यादा स्वाती की मेहनत वफैमिली का सपोर्ट रहा स्वाति श्रीवास्तव सबसे ज्यादा अपनी मां का शुक्रिया कहना चाहतीहैं जिनकी वजह से आज स्वाती यहां पहुंची है