बहराइच:बलहा विधायक सरोज सोनकर ने भूमि पूजन कर किया रामलीला मैदान के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास

बहराइच मिहींपुरवा बलहा विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख व्यापारिक तथा प्रशासनिक केंद्र नगर पंचायत मिहींपुरवा के रामलीला मैदान के सुंदरीकरण का कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा । बलहा विधायक सरोज सोनकर के प्रयास से पर्यटन विभाग द्वारा डेढ़ करोड़ की लागत से रामलीला ग्राउंड के सुंदरीकरण कार्य की कार्य योजना को मंजूरी मिली है । सुंदरीकरण कार्य के शुभारंभ के लिए श्री राम लीला मेला ट्रस्ट के तत्वाधान में शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर द्वारा सुबह सुंदरकांड पाठ के साथ शुभ मुहूर्त 11:57 पर विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल व नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया के साथ संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि मिहींपुरवा के रामलीला मैदान को सुंदरीकरण वं इसकी बाउंड्री वाल का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था । माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा इसे पर्यटन विभाग के माध्यम से बनाने के लिए डेढ़ करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई । आज कार्यक्रम के दौरान रामलीला ग्राउंड के पास एक वृहद तालाब देखकर मन में उसे वाटर पार्क के रूप में विकसित करने की इच्छा जगी है । भविष्य में प्रयास करूंगी कि इसको साफ करा कर इसमें स्विमिंग एवं वोटिंग आदि की व्यवस्था कराकर नगर वासियों को एक सुंदर पार्क की सौगात दी जा सके । रामलीला मेला ट्रस्ट की ओर से सुमित रस्तोगी एवं जुगल किशोर पोरवाल ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया । कार्यक्रम में मिहींपुरवा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेन्द्र मद्धेशिया बताया कि सरकार की मंशा अनुसार जो भी कस्बे में विकास कार्य एवं नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने का प्रस्ताव होगा उसे सुचारु रुप से पालन करते हुए उसे लागू किया जाएगा । कार्यक्रम को कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी गोविंद अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, शोमवर्धन पाण्डेय, संजय सिंह आदि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर युवा भाजपा नेता योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मोर्या, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, पशुपतिनाथ दुबे, अरुण दीक्षित, विश्व हिंदू परिषद के हेमंत वर्मा, राम अशीष सोनी, सुदामा सिंह, सुमित रस्तोगी, जुगल किशोर, हरगोविंद पांडे, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप नारायण मद्धेशिया, रामा दल मौर्य, सरदार गुरमीत सिंह, अरविंद चौधरी, गिरीश त्रिपाठी, विमल चौधरी, अमित बाल्मीकि, सुभा दास, सभासद हर्षित शुक्ला, सुनील मद्धेशिया, नीरज मिश्रा, पीयूष मौर्या, आभास मद्धेशिया तथा पर्यटन विभाग के सहायक परियोजना प्रबंधक बरखू राम यादव, खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रामलीला मेला ट्रस्ट के महामंत्री निकुंज अग्रवाल ने किया ।