रिंग पिट विधि से किसान तीन गुना कर सकते हैं गन्ने की फसल,गन्ना उप प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह

इटियाथोक,गोंडा। रिंग पिट और ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई की पद्धति किसानों के लिए लाभकारी है।इस विधि से गन्ना बुवाई करने पर लागत कम और उत्पादन तीन गुना बढ़ जाता है। इसके साथ ही गन्ने की फसल में रोग भी कम लगते हैं। इटियाथोक विकासखंड के गांव रमवापुर नायक (मरवटिया) के किसान विनोद कुमार उपाध्याय ने अपनी एक एकड़ जमीन में रिंग पिट विधि से गन्ने की बुवाई की है। इनके खेत में 3000 गड्ढे बने हैं।इन्होंने रिंग पिट विधि से 0 118 प्रजाति व ट्रेंच विधि से कोसा 14201,15023, सुपर 0118 के गन्ने की बुवाई की है।एक गड्ढे में लगभग 30 कल्ले दिख रहे हैं।इससे जिले के औसत गन्ना पैदावार से लगभग तीन गुना अधिक उपज होने का अनुमान लगाया जा रहा है।शुक्रवार को बलरामपुर चीनी मिल के जनरल मैनेजर श्याम सिंह,एजीएम अरुण श्रीवास्तव व उप प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने किसान विनोद कुमार के खेत में पहुंचे।उन्होंने बताया, कि किसानों के लिए यह विधि काफी लाभदायक है।इसमें सिंचाई कम करनी पड़ती है, खाद और कीटनाशक दवा गड्ढे में डालने पर उसका शत प्रतिशत उपयोग हो जाता है। इस अवसर पर चीनी मिल पदाधिकारियों ने किसान विनोद कुमार को पुरस्कृत भी किया।उन्होंने किसानों से अधिक उत्पादन के लिए रिंग पिट विधि अपनाने की अपील की है।