बालपुर परसपुर मार्ग गड्ढे में हुआ तबदील ज़िम्मेदार दिख रहे मौन

संवाददाता संतोष कोहली

बालपुर/ गोंडा। सूबे की सरकार एक तरफ सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कर रही है तो वही जनपद गोंडा की सड़के जो राजधानी मार्ग व मुख्यालय को जोड़ती हैं जो पूरी तरीके से गड्ढे में तब्दील हो गई हैं लेकिन जिम्मेदारी अधिकारी पूरी तरीके से मौन दिख रहे हैं । यह सड़क गोस्वामी तुलसी दास की जन्म स्थली सूकर क्षेत्र तक जाती है। 24किलो मीटर की सड़क पर हजारों गड्डे हो गए लेकिन कार्यदाई संस्था के साथ जिले के अधिकारी मौन है।

बताते चलें कि वर्ष 2016 राजधानी मार्ग व मुख्यालय को जोड़ने वाली बालपुर परसपुर मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत कपूर स्टोन सप्लायर्स ठेकेदार के द्वारा कराया गया था। निर्माण के दो वर्ष बाद सड़क गड्ढे में तब्दील होना चालू हो गई लेकिन ज़िम्मेदार द्वारा सड़क पर खाना पूर्ति के तौर पर प्रतिवर्ष लगाकर मरम्मत कर दिया जाता । लेकिन वर्तमान समय में बालपुर परसपुर मार्ग पूरी तरीके से गड्ढे में तब्दील हो गया है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों मुख्यालय को जाने वाले लोगों को तमाम तरीके से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वर्तमान समय में बारिश के मौसम में सड़क पर अधिक गड्ढे होने के कारण पानी भरा रहता है जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को उसी पानी में कठिनाइयों का सामना करते हुए स्कूल जाना पड़ता है कई बार तो बच्चे साइकिल से गिरकर चोट भी खा जाते है राहगीर भी आए दिन गिरकर चोट खा जाते हैं लेकिन जिम्मेदार की इस सड़क पर नजर तक नहीं पड़ती है। क्या जिम्मेदार इस सड़क से कोई बड़ी दुर्घटना का होने का इंतजार कर रहे हैं ?

यदि जिम्मेदार के संज्ञान में यह बात है तो सड़क क्यों नहीं सही हो रही है ?