पुलिस मुठभेड़ के दौरान चोरी,टप्पेबाजी के 04 अपराधी अवैध शस्त्र कारतूस के साथ गिरफ्तार

रायबरेली।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत बृहस्पतिवार 18 मई को थाना कोतवाली नगर व एसओजी,सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर भादवि व थाना सलोन पर भादवि से सम्बंधित अभियुक्तगण महेश कुमार पुत्र जुगल दत्त निवासी मोड़ा डीहा थाना धानेपुर जिला गोंडा,रामबचन पुत्र भगवती निवासी बल्दू का पुरवा थाना धानेपुर जिला गोंडा,सुरेंद्र पुत्र केसरी निवासी मतवारियां थाना मोतीगंज जिला गोंडा,देवीलाल गिरी पुत्र रामनाथ गिरी निवासी दिलीपपुर थाना दिलीपपुर जिला प्रतापगढ़ को पुलिस मुठभेड़ मे थाना क्षेत्र के ग्राम ठोकरी के पास रोड के किनारे जंगल के पास से पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त महेश कुमार व रामबचन उपरोक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी है।जिन्हे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर भादवि व शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों ने मिलकर बीते 28 अप्रैल को दिन में लगभग 4 बजे घंटाघर के पास खड़ी मोटरसाइकिल से 1,50,000 रुपए व कुछ कागजात चोरी किए थे।रुपये आपस में बांट लिये थे और कागज फाड़ कर शहर के बाहर फेंक दिया था।हम लोग इसी प्रकार मिलकर चोरी,डकैती करते है।मार्च 02 को हम सभी मिलकर कोतवाली सलोन के ग्राम रताशों में घर में घुसकर रूपये व सोने चांदी के जेवरात की चोरी की थी।इसके अलावा मंझनपुर व लखनऊ मे भी चोरी की हैं।रुपयों के बारे मे पूछने पर सभी ने बताया कि 28 अप्रैल को चोरी किये थे।ये उसी के पैसे है बाकी रूपया हम लोगों ने खर्च कर दिये है।बृहस्पतिवार को हम लोगों ने लूट,चोरी करने की फिराक मे थे। तभी पुलिस ने हम लोगों को पकड लिया।

पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो बैंकों के आस-पास रहते हैं जिसमें से कुछ लोग बैंक के अंदर जाकर यह देखते हैं कि कौन व्यक्ति अधिक रुपये निकाल रहा है और पैसे निकाल कर जब वह व्यक्ति उन रुपयों को अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी मे रखकर खरीद्दारी करने जाता है तो हम मे से कुछ लोग उसको बातों में फसाये रहते हैं तथा बाकी लोग बाइक की डिग्गी से पैसे लेकर भाग जाते हैं।