खेत में लगे कंटीले तार में फंसकर युवक की मौत

इटियाथोक,गोंडा।मामा के लड़के की बारात लेकर आए एक युवक की गन्ने के खेत में लगे कंटीले तार में फसकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मामला कोतवाली इटियाथोक के दलपतपुर के पास का है। राम धीरज के दूसरे नंबर के बेटे ननके पुत्र राम धीरज (30) अपने मामा के लड़के की बारात मझौआ से लेकर सोमवार की शाम अपने ससुराल खटकिनपुरवा भुडकुड़ा पहुंचा। मंगलवार की सुबह वह करीब 10 बजे अपने घर शिवसहाय पुरवा छिटना पुर के लिए अपनी बाइक से निकला। बाइक की स्पीड तेज होने से वह अनियंत्रित होकर सड़क के बगल मल्हू तिवारी के गन्ने के खेत में गिर गया। गन्ने के खेत में लगे कंटीले तार में वह फंसकर खेत के बगल पानी से भरे गड्ढे में मुंह के बल गिर गया और उसकी मौत हो गई। सड़क पर राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी आसपास के गांव के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। जिसकी शिनाख्त ननके पुत्र राम धीरज निवासी शिवसहाय पुरवा छिटना पुर के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गड्ढे से लाश और बाइक को निकाला। मृतक ननके के दो बेटी और दो बेटा है। मृतक की पत्नी केवला का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीीं दो मासूम बेटे अपने पिता की शव देखकर बदहवाश है।मृतक के भाई निरंजन की तहरीर पर हल्का दरोगा सीपी सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।