नशा मुक्त युवा भारत को बनाएगा विश्व गुरु- विजय प्रताप

संवाददाता सन्तोष कोहली

गोंडा । सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल एवं SCPM मेडिकल कॉलेज द्वारा अपने कॉलेज के धनवंतरी सभागार में आयोजित नशा मुक्त युवा एवं विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने बताया भारत को विश्व गुरु बनाने का काम नशा मुक्त युवा ही कर सकता है हमारे हीरो गुटखा का ऐड करने वाले नहीं बल्कि मिसाइल मैन अब्दुल कलाम जी,चंद्रशेखर आजाद,अशफाक उल्ला खान जैसे लोग होने चाहिए जिन्हें भारत मां की सेवा का नशा था, हमें भी देश भक्ति का नशा होना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडा के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर ओंकार नाथ पांडे ने भी युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वयं को एवं देश को सशक्त बनाने का आह्वान किया,कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रहे दिवाकर सोमानी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के निदेशक अजिताभ ,नियंत्रक धीरज ,विहिप जिला संगठन मंत्री दीपेन्द्र ,दुर्गा प्रसाद जी,महेश तिवारी ,शारदाकांत पांडे , भरत गिरी ,बबलू वर्मा , बलराम बाबू शुक्ला , आकाश सागर, सर्वजीत सिंह, राजू मौर्य, आनंद वर्मा, दिनेश मिश्रा, रोशन सिंह आदि कार्यकर्ताओं समेत कॉलेज के सैकड़ो छात्र-छात्राएं शामिल रहे ।