मुश्किल से माने परिजन, एएसपी के आश्वासन पर अंतिम संस्कार के लिए राजी

इटियाथोक,गोंडा।सोमवार दोपहर को गांव दरियापुर हरदोपट्टी में मृतक परशुराम के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।पीड़ित परिजन पुलिस पर तहरीर बदलवाने व आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगा रहे थे। बीते शनिवार को ग्राम दरियापुर हरदोपट्टी निवासी परशुराम को कटहल तोड़ने के विवाद में गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया था। स्वजनों द्वारा डायल एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। घटना की प्राथमिकी परशुराम की बहू आंता देवी ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी।रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था।सोमवार को मृतक परशुराम का शव पोस्टमार्टम के बाद घर आया तो परशुराम के पुत्र निक्कू चौहान ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने व अभियुक्तों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। इस दौरान भीम आर्मी से जुड़े लोग भी वहां पहुंचे और मामले को हवा दे दी। खबर है,शाम करीब पांच बजे तक परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी नहीं हुए। एसडीएम कुलदीप सिंह सीओ विनय कुमार सिंह एएसपी शिवराज ने परिजनों से बात की।आखिरकार, काफी मान मनौव्वल व कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुऐ। फिलहाल, मंगलवार की सुबह अंतिम संस्कार किया जायेगा।