पत्नी गई मायके तो पति ने गम में दे दी जान, शरीर में कई जगह चाकू से किया प्रहार

बरेली कैंट के नकटिया में पत्नी के घर से चले जाने के गम में युवक ने हाथ की नस काटकर जान दे दी। उसने शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए हैं। पुलिस को मौके पर सल्फास की खाली शीशी, नशीली गोलियां और सब्जी काटने वाला चाकू मिला है। अपने शरीर में कई जगह चाकू से प्रहार कर जान दे दी।थाना कैंट के नकटिया स्थित सैनिक विहार कॉलोनी निवासी रघुवर दयाल सिंह उर्फ गुड्डू (45) ने रविवार को घर के कमरे में चाकू से हाथ की नस और गर्दन काट ली। पड़ोसी मनोज कुमार दीक्षित ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया कि उसके बिस्तर पर खून के निशान और एक सब्जी काटने वाला चाकू पड़ा था। वहीं, फर्श पर सल्फास की खाली शीशी और कुछ गोलियां भी पड़ी हुई थीं। मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा।पिता का 15 दिन पहले हो चुका है देहांत रघुवर दयाल के पिता राधे सिंह रावत आर्मी से रिटायर्ड थे। जिनका करीब 15 दिन पहले बीमारी के चलते देहांत हो गया था। पिता की मौत के बाद दयाल सिंह की पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई। जिससे वह अवसाद में रहने लगा और शराब का सेवन अधिक करने लगा।पत्नी और पिता के साथ करता था मारपीट पड़ोसियों ने बताया कि रघुवर दयाल अपनी पत्नी और पिता के साथ अक्सर मारपीट किया करता था। जिसको लेकर थाना कैंट में उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की गई थी। उसकी एक 12 साल की बेटी व 9 साल का बेटा है। उसकी मारपीट से तंग आकर करीब 10 दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई। पत्नी गर्भवती भी है। उसके भाई दुर्गा प्रसाद अलग रहते हैं।पिता की पेंशन से चलता था परिवार का गुजारा रघुवर दयाल के पिता सेना से रिटायर थे। जिनकी पेंशन से परिवार का गुजारा चलता था। उसकी मां की काफी साल पहले मृत्यु हो गई थी। वह लंबे समय से कोई काम नहीं कर रहा था। पिता की मृत्यु के बाद पेंशन मिलना बंद हो गई। जिससे पत्नी से उसका अक्सर झगड़ा होने लगा। पत्नी रघुवर दयाल से काम करने को कहती थी, लेकिन वह मारपीट करता था।घर में सल्फास की गोलियां पड़ी मिली थीं। उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने की वजह से विसरा सुरक्षित किया गया है। हालांकि हर पहलू की जांच की जा रही है---बलवीर सिंह- इंस्पेक्टर कैंट।