किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं छेड़छाड़ करने के मामले में युवक फंसा

मेरापुर । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने श्योंगनपुर निवासी सुमित यादव पुत्र आमोद यादव के विरुद्ध पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं छेड़छाड़ करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

तहरीर के अनुसार 9 मई 2023 की सुबह 9 बजे पीड़ित की नाबालिक 16 वर्षीय पुत्री अपनी मां के साथ खेत पर चारा लेने गई थी मां कुछ दूर खेत पर लगी समर को देखने चली गई इसी दौरान उपरोक्त आरोपित किशोरी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद शाम 7:00 बजे पड़ोसी जनपद मैनपुरी में किशोरी मिल गई। किशोरी काफी डरी सहमी थी। दिनांक 12 मई 2023 को किशोरी ने साहस करते हुए अपने माता-पिता को घटना के संबंध में बताया कि उपरोक्त सुमित ने बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़ कर मुझे घसीटा था। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक लव कुमार के सुपुर्द कर दी।