भाजपा के मुस्लिम प्रत्याशी यामीन खान को जनता ने नकारा,जहानाबाद नगर वासियों ने दूसरी बार ममता को बनाया नगर पंचायत जहानाबाद का चेयरमैन,चेयरमैन ममता ने नगर वासियों का जताया आभार।

जहानाबाद नगर वासियों ने दूसरी बार ममता को बनाया नगर पंचायत जहानाबाद का चेयरमैन। चेयरमैन ममता ने नगर वासियों का जताया आभार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत

जनपद पीलीभीत कि नगर पंचायत जहानाबाद में नगर वासियों ने एक बार फिर से निर्दलीय प्रत्याशी ममता को नगर पंचायत जहानाबाद की कुर्सी पर सुशोभित कर दिया है।आपको बताते चलें मतगणना के दौरान ममता प्रारंभ से लेकर अंत तक अपनी बढ़त बनाती रही वही दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी एजाज अहमद एडवोकेट रहे हैं तथा शुरू से लेकर अंत तक भाजपा प्रत्याशी यामीन खान तीसरे नंबर पर रहे हैं।ममता को दूसरी बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कमान मिलने पर उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल बना हुआ है तथा समर्थकों के द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी कर शुभकामनाएं दी जा रही हैं।यहां आपको बताना बेहद आवश्यक है भाजपा पार्टी के द्वारा मुस्लिम प्रत्याशी यामीन खान को उम्मीदवार बनाया गया था मगर मुस्लिम वर्ग ने ही भाजपा प्रत्याशी आमीन खां को सिरे से नकार दिया,जिसका परिणाम यह रहा कि वह नगर निकाय चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे हैं।इसके अलावा पीलीभीत नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी डॉ आस्था अग्रवाल,नौगमा पकड़िया से भाजपा प्रत्याशी संदीप कौर, पूरनपुर नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत बिलसंडा से दिनेश कुमार,गुलरिया भिनडारा से भाजपा प्रत्याशी निशांत प्रताप सिंह,नगर पंचायत बरखेड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी श्याम बिहारी भोजवाल की पत्नी,तथा नगर पंचायत न्यूरिया से भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त देकर रेहाना बेगम ने विजय हासिल की है।